चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि नजदीक इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आप भी रह सकते हैं परीक्षा से वंचित।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि नजदीक इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आप भी रह सकते हैं परीक्षा से वंचित।
1st step
सबसे पहले आपको अपने फॉर्म का उपयोग करना है। कैसे करना है वो हम आपको बताने जा रहे हैं।
आपने फॉर्म भरा होगा उस फॉर्म को वापस देखने के लिए भी बोला होगा ।
आपको अपने फॉर्म को ध्यान से पढ़ना है ।
नहीं तो आप भी परीक्षा से बहार हो सकते है।
वो सब होने के बाद आपको को ओर भी कुछ नियम है
जिसका उपयोग आपको exam centre par karna hota hai।
2nd step
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न लिपिकीय ओर मंत्रालय पदो के लिए 4 th grade हॉल टिकट 2025 जारी कर दिया ।
इसको आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया।
Rsmssb 2025 जिसकी परीक्षा 19 सितम्बर, 20 , and 21 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी ग्रेड 4 से तात्पर्य ऐसे कर्मचारी से है
जो किसी प्रतिष्ठान के एक अनुभाग के पूर्ण नियंत्रण में लगा हुआ है,
जिसमें निम्न ग्रेड के कर्मचारियों का पर्यवेक्षण और प्रशिक्षण तथा ऐसे क्षेत्र के भीतर माल की प्राप्ति, वितरण, रिकॉर्डिंग और ऑर्डर देना शामिल है।
समझौते के प्रयोजनों के लिए, ग्रेड 4 कर्मचारी का अर्थ ऐसे कर्मचारी से होगा,
जिसने पर्याप्त प्रशिक्षण प्राप्त किया हो
ताकि वह निम्न ग्रेड के कार्य के अतिरिक्त इस स्तर के दायरे में कार्य करने में सक्षम हो सके
और जिसे कंपनी द्वारा या तो एकल स्टोरकर्मी के रूप में नियुक्त किया गया हो या ...
Step 3 admit card
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंटरनेट सेवा केंद्र पर जाकर अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले आना होगा।
जहां तक हो सके आप उसकी दो तीन कॉपी करवा लें।
उससे होगा यह की आपके द्वारा एक कॉपी कही खो जाए तो उसके बदले आपके पास एक ओर कॉपी हो ।
तो आप एग्जाम सेन्टर पर अपने आप को संभाल सकते हैं।
इसी के साथ
Step 4। exam centre
आपको अपने एग्जाम सेन्टर का पता लगा लेना है।
वहां तक आप किसी भी प्रकार से अहा सकते हैं जिसके बाद आपको अपना एग्जाम सेन्टर देख लेना है।
सेन्टर पर जाकर आपको सबसे पहले अपने रोल no. Dek लेने है
उसके साथ ही आपको अपने रूम का भी पता चल ही जाएगा।
उसी तरह सबसे अधिक विश्वास होना चाहिए आपको अपने आप पर।
यह सब करने के बाद आपको एग्जाम का समय होने पर एग्जाम सेन्टर से आवाज लगाई जाएगी।
जिसके कारण आपको यह पता चल सके कि अब आपको लाइन में लगना है।
फिर जो भी जांच करनी है वो करने के बाद एग्जाम सेन्टर के अंदर जाने दिया जाएगा।
वहां से जब एग्जाम शुरू होने वाला होगा उस समय रूम में भेजा जाएगा।
उसके बाद आपको अपनी सीट देकर बैठ जाना है।
आपके सिंग्नेसर होंगे आपका फोटो लगेगा ।
अपने आप को हो सकें जितना शांत रखने की कोशिश करते रहना है।
Main point 👉
Aapko apne documents sath lekar Jana hoga jo bhi bola gya hai।
Admit card download karwa kar photo copy karwa le
2 pen 🖊️ rkh le sath me
Aadhar card ya fir Jo bhi document ho aapke pass
2 photo apne passport size ke ।
Dress code ka proper dhyan rakhna
Lower & t_ shirt
हवाई चम्पल
हाथ में कुछ हो तो निकाल कर जाना ।
हाथ में, कान में, कुछ भी पहना हुआ नहीं होना चाहिए।
सबसे बड़ी बात जो आपको सबसे ज्यादा ध्यान देनी होगी ।
परीक्षा हॉल पर समय के साथ ही चले ।
Thank you so much।
Best of luck for your exam ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें