Google pixel 10 series लॉन्च होने से पहले apple का उड़ाया मजाक । देखे न्यूज।


Google pixel 10 series 

Google pixel 10 series लॉन्च होने से पहले ही apple I phone ka मजाक उड़ाया था ।

Pixal 10 का कहना है। की एप्पल ने अपने फोन में खास कुछ किया नहीं है।

 ओर उसी के साथ google pixel 10 aane वाला इसमें एंड्राइड मोबाइल वालों की  बले बले होने वाली है। 

जानकारी विभिन्न माध्यम से दी गई है। 

Pixal 10 new look

 Google जल्द ही अपना pixal 10 लॉन्च करने वाली हैं टीजर में गूगल ने एप्पल को निशाना बनाया।

ओर कहा कि इसके siri में ai फीसर्स में देरी को लेकर कहा गया है। 

की इसको लेकर एप्पल एक साल से coming soon bol rha hai।

Pixal 10 के डिजाइन में न्यू  मुनस्टोन शेड बनाया गया 

क्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसमें अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। कंपनी ने लॉन्च के टीजर भी शेयर करना शुरू कर दिया है। गूगल ने न सिर्फ Pixel 10 और Pixel 10 Pro के डिजाइन का खुलासा किया है, बल्कि लॉन्च से पहले डिवाइस के कुछ फायदों के बारे में भी बताया है, जिससे खरीदारों में क्यूरोसिटी और भी बढ़ गई है। हालांकि Pixel 10 का नया टीजर सिर्फ लॉन्च तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इस बार गूगल ने Siri के AI फीचर्स की बात करते हुए सीधे Apple पर निशाना साधा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते

दरअसल, गूगल ने देर रात जारी Google Pixel 10 सीरीज के एक नए टीजर में खास AI फीचर्स में देरी को लेकर एप्पल का मजाक उड़ाया है। साथ ही कंपनी ने अपने टीजर में कहा कि इसके फीचर्स पूरे एक साल से 'Coming Soon' हैं। हालांकि गूगल ने Apple का नाम नहीं लिया है, लेकिन कंपनी इन दिनों वादा किए गए फीचर्स न देने के कारण सुर्खियों में hai 


Siri के Ai अपग्रेड me देरी को लेकर उड़ाया मजाक ।

बता दें कि i phone ne ai की घोषणा किए हुवे एक साल से अधिक हो गया है।

उसी को लेकर pixal 10 लॉन्च में गूगल ने कहा है जो कि एप्पल अपने समय पर पूरा नहीं कर पाया है ।

गूगल ने यह भी कहा है कि उनके पास एक यूजर्स का कमेंट आया था कि आप ऐसा नहीं बोल सकते हैं एप्पल के बारे में ।



एप्पल ने की थी इन फीसर्स की घोषणा । 


दरअसल एप्पल के वादे के अनुसार Siri AI अपग्रेड iOS 18.4 अपडेट के साथ आने वाला था 

जिसमें पर्सनल कॉन्टेक्स्ट, ऑनस्क्रीन अवेयरनेस और क्रॉस-ऐप एक्शन जैसे कई नए AI फीचर्स शामिल होने की बात कही गई थी। 

हालांकि अभी तक ये फीचर्स तैयार नहीं है।

 वहीं, अब कंपनी iOS 26 का अपडेट भी पेश कर चुकी है 

जो अगले महीने रोल आउट होने की उम्मीद है। 

अब ऐसा कहा जा रहा है

 कि इस नए अपडेट में Siri AI फीचर्स ऑफर कर सकता है

 जो 2026 में रोल आउट होने की उम्मीद है 

ओर भी कुछ नए बदलाव होंगे कि नहीं वो भी अगले नोटिफिकेशन में पता चलेगा ।

Thank you। 

#pixel10

@Google pixel 10


टिप्पणियाँ

Popular posts

War2 & coolie movie best review junior ntr & hrithik roshan, kiyara aadwani

New bolero 2025 ka look dekh kar aapki bhi आंखे खुली रहने वाली हैं।।